आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुए घायल

Sep 24, 2024 - 23:12
 0  12
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुए घायल

उमरिया I  आकाशीय बिजली की चपेट में पिपरिया निवासी दो सगे भाई सचिन बैगा उम्र 17 वर्ष, रंजीत बैगा उम्र 22 दोनों के पिता चुन्ने लाल सहित साथी अतुल बैगा पिता लल्लू बैगा उम्र 21एवम शिवा पिता रामदीन बैगा उम्र 22 वर्ष घायल हुए है, हालांकि संजोग से ये सभी ज्यादा प्रभावित नही हुए है।

          बताया जाता है कि ये सभी घर के लिए लकड़ी आदि लेने गए थे,इसी बीच तेज बरसात होने लगी,और ये किसी पेड़ के नीचे पानी बन्द होने का इंतज़ार करने लगे, तभी पास ही आसमानी आफत के रूप में एक पेड़ के करीब बिजली गिरी,और ये बिजली की दमक से आंशिक प्रभावित हुए है।फिलहाल इन सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल ये सभी इलाजरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow