जॉब प्वाइंट करियर एकेडमी कम्प्यूटर कालेज के विद्यार्थियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कराया प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण
उमरिया । मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमरिया किशन सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा गत दिवस नगर के विभिन्न वार्डों में जनभागीदारी तथा सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया। इस अवसर पर "जॉब प्वाइंट करियर कम्प्यूटर साइंस" के स्टुडेंट ने इसी स्वच्छता के कार्य में भाग लिया। सुखा कचरा और गीला कचरा plant की जानकारी दी है और कचरे से लगवारी में बनया गया कचरा प्लान्ट स्टोर करके कई चीज आज बनाई जा रही।
जानकारी को कंप्यूटर कॉलेज स्टूडेंट की दी गई, सभी स्टूडेंट और अकादमी के डारेक्टर ने आभार व्यक्त किया। एसे कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए जिससे लोगों के प्रति जागरूकता बनी रहे एवं सभी लोग इस स्वच्छ भारत के तहत इस अभियान को सफल बनाएं।
एक पेड़ मां के नाम
प्रसंस्करण इकाई लगवारी में विद्यार्थी तथा अधिकारियों और संस्था स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण कर आम, नीम करंज के पौधे रोपित किए गए।
What's Your Reaction?