अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर शास. कन्या स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा ली गई महिला अपराध एवं सायबर जागरूकता की क्लास
छात्राओं को बताये गए सायबर अपराधो से बचने के उपाय
उमरिया। दिनांक 10.09.2024 को महिला एवं बाल विकाश विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (08 सितम्बर) के उपलक्ष्य पर शास. कन्या स्कूल उमरिया में आयोजित कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में थाना कोतवाली से उनि बृजकिशोर गर्ग द्वारा सायबर एवं महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूकता को लेकर छात्राओं की क्लास ली गई। जिसमें वर्तमान में घट रहे सायबर एवं महिला संबंधी अपराधो की जानकारी देते हुये कैसे इनसे बचा जाये इसके बारे में बतलाया गया।
आज के समय में मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया है तो इनका सुरक्षात्मक तरीके से उपयोग करते हुये कैसे अपने आप को अपराधो से सुरक्षित रखना है, इसके बारे में भी बारीकी से बताया गया। इसके साथ-साथ छात्राओं को त्वरित सहायता हेतु उपयोगी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1098 , 100 एवं 1930 के बारे में भी बतलाया गया ।
What's Your Reaction?