करेंट से हुई इंसानी मौत मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Sep 25, 2023 - 11:37
 0  91
करेंट से हुई इंसानी मौत मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

उमरिया।  गुरुवार की दरमियानी रात करेंट से हुई इंसानी मौत मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्राम ददरौंडी निवासी चार आरोपी राजेन्द्र रघुवंशी, शंकर यादव, महेश बैगा एवम भूरा बैगा को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।

          दरअसल गुरुवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे मवेशी पालक शिवकुमार पिता लल्ला यादव उम्र 27 वर्ष के मवेशी गांव की नदी में पानी पीने गए थे, उसी बीच मवेशी की वही मृत्यु हो गई, जिसके बाद पालतू जानवर को मवेशी पालक नदी से निकालने दौड़ा, इसी बीच नंगी तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

           इस पूरे मामले में कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल चौकी ने जो स्टोरी सामने लायी है उसके मुताबिक ग्राम ददरौंडी निवासी राजेन्द्र रघुवंशी पेशे से किसान है, अपने खेत मे पानी के लिए नदी में मोटर लगाया था।  मृतक का रिश्तेदार आरोपी शंकर यादव और आरोपी महेश बैगा ने मछली का शिकार करने मोटर के तार की मदद से नदी में नंगी तार बिछाई, इस पूरे वारदात में भूरा बैगा सहयोगी बना रहा, जिसके बाद चारों के विरुद्ध आरोप तय हुए है।

          इस मामले में चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवम ऐड एसपी प्रतिपाल सिंह के निर्देशन एवम एसडीओपी, थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी।  इस प्रकरण मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 508/23 धारा 304,429,34 एवम आईपीसी 135 विद्युत अधिनियम के तहत शनिवार को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।24 घण्टे के अंदर स्थानीय चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow