मैसेज के माध्यम से हो रही दलाली, दर्शनार्थियों से विआईपी दर्शन के नाम 300 रुपए ले दलाल फ्री कराते रोप वे से दर्शन
मैहर। देवी जी धाम में संचालित दामोदर रोपवे में किसकी अनुमति से तमाम लोग दर्शनार्थियो को फ्री दर्शन करवाते है। जानकारों की माने तो आने वाले दर्शनार्थियो से वीआईपी दर्शन के नाम पर प्रति व्यक्ति 300 रुपए के दाम से कुछ लोग दलाली करते है। बड़ा विषय यह है की रोपवे प्रबंधक किसकी अनुमति से फ्री दर्शन करने का मैसेज करते है।
मंदिर प्रशासक का ध्यान इस ओर आकर्षित कर सबसे पहले रोपवे प्रबंधक के ऊपर कार्यवाही करे, जो दलाली को बढ़ावा दे रहे, फिर दलालों पर। जिससे दलाली बंद हो सके और शासन को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।
What's Your Reaction?