महिला अपराध के प्रति जागरूक करने पुलिस ने विशेष अभियान अभिमन्यु - 2 किया लांच
महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01/08/2023 से 15/08/23 तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर "विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु-2” संचालित किया जाना है" ! अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है।
उमरिया। दिनांक 04/08/22 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में महिला थाना उमरिया द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास लालपुर जिला उमरिया में बालको को बालिकाओं/ महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया एवं समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे- नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु जागरूक किया । तथा साइबर क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, गुड टच बैड टच, बालक बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले समस्त प्रकार के घटित अपराध के संबंध में बताकर जागरूक किया गया एवं समस्या होने पर सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?