शराबी गार्जियन ने विद्यालय में घुसकर की बदसलूकी, प्रबन्धन ने की शिकायत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम गौरैया स्थित माध्यमिक शाला में शराब पीकर अभिभावक ने जमकर उत्पात मचाया है।इस पूरे मामले की शिकायत विद्यालय प्रबंधन ने सम्बंधित कोतवाली थाने में की है।बताया जाता है कि स्थानीय अभिभावक कृष्ण कुमार चतुर्वेदी विद्यालय पहुंचे,और मेन्यू के आधार पर मध्यान्ह भोजन न मिलने पर नाराज़गी जताते हुए विद्यालय प्रांगड़ में ही भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जिम्मेदारों को अपशब्द कहा है।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बच्चों एवम महिलाओं के समक्ष विद्यालय प्रांगड़ में इस तरह अमर्यादित होना ठीक नही है,मध्याह्न भोजन सम्बंध में कोई शिकायत थी तो सम्बंधित जिम्मेदार से शिकायत करनी थी।
विदित हो कि माध्यमिक शाला गौरैया में पहली से आठवीं तक करींब 70 से अधिक छात्र अध्ययनरत है।यहाँ छात्रों के आधार पर समूह द्वारा मध्याह्न भोजन बनाया जाता है।विद्यालय प्रधानाध्यापक मुनीम सिंह ने अभिभावक के विरुद्ध अपनी शिकायत में शिक्षकों के साथ भी बदसलूकी की बात की है,जो निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।समाज मे गुरु या शिक्षकों का सम्मान अग्रणी है।हम सभी को शिक्षकों के प्रति आदर रखना चाहिए।
जिले के क़ई विद्यालयों में बच्चों को मेन्यू के आधार पर मध्याह्न भोजन न मिलने की शिकायत भी आ रही है,इस मामले में भी जिम्मेदारों को निरीक्षण आदि कर दोषी समूहों पर कार्यवाही की दरकार है।इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में बच्चों और महिलाओं के समक्ष शिक्षकों से बदसलूकी और गाली गलौज दुर्भाग्यपूर्ण है।
What's Your Reaction?