धड़ल्ले से हो रही पैकारी, ठेकेदार मंदिर परिसर तक नहीं छोड़ रहे

Jul 27, 2023 - 06:08
 0  103
धड़ल्ले से हो रही पैकारी, ठेकेदार मंदिर परिसर तक नहीं छोड़ रहे

सुमित तोमर रिपोर्टर मैहर।  मैहर में स्थित शराब दुकान ठेकेदार की मनमानी चल रही है।  पैकारी कर जगह जगह शराब बेच रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शराब ठेकेदार मनोज सिंह पैकारी करा देवी जी धाम मंदिर परिसर के नजदीक  वार्ड नंबर 1, महाराजा नगर, न्यू अरकंडी, अंधरा टोला आदि में शराब बेचवा रहा है।  जिससे मंदिर परिसर सहित रहायसी इलाके का माहौल खराब हो रहा है। आए दिन सुराप्रेमियों को शराब पी कर लड़ाई झगड़ा करते देखा गया है। 
          इस दौरान आबकारी विभाग को सूचना दी गई, परंतु कोई ध्यान नही दे रहा है।  समय रहते इस अवैध शराब पैकारी पर रोक लगाना चाहिए, जिससे मंदिर परिसर सहित आसपास का माहौल सही रह सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow