कलेक्टर की उपस्थिति में जनपद पंचायत मानपुर के सभागार में विभागीय समीक्षा में विभागवार ली गई स्थिति की जानकारी

Jul 20, 2023 - 11:24
 0  72
कलेक्टर की उपस्थिति में जनपद पंचायत मानपुर के सभागार में विभागीय समीक्षा में विभागवार ली गई स्थिति की जानकारी

उमरिया।  मानपुर जनपद पंचायत के सभागार में उमरिया  कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की उपस्थिति में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष की एक समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। जिसमें कलेक्टर ने सभी विभागाध्यक्ष से क्रमानुसार जानकारी ली एवं वही जिला शिक्षा अधिकारी को कहां गया कि आपके द्वारा मॉनिटरिंग का काम कम किया जा रहा है आपके जन शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ कार्य नहीं कर रहे हैं यदि गुरुवा ही की तरह अन्य विद्यालयों पर लापरवाही देखी गई तो अन्य कर्मचारियों के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी। 

          वही कलेक्टर से मानपुर के पत्रकारों ने सवाल किए कि विगत 10 वर्षों से चरण गंगा नदी और भडारी नदी पर पुल का निर्माण जारी है, आखिरकार अभी इसको तैयार होने पर कितने वर्ष लगेंगे वही मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मनमानी पर भी सवाल उठाए गए,  हमेशा आए दिन मरीजों की हो रही है मौत, मानपुर बीएमओ नदारद रहते हैं आखिर ऐसा कब तक चलेगा। कोषालय की बात करते हुए पत्रकारों ने उमरिया कलेक्टर से जानना चाहा कि किसान अपनी जमीन किसी परेशानी के कारण दूसरे व्यक्ति को बेच तो देता है और उसकी रजिस्ट्री हो जाती है लेकिन मानपुर तहसीलदार के द्वारा नामांतरण की कारवाही क्यों नहीं की जाती है। मानपुर व्यवहारी मार्ग आज भी केवल एक ही मार्ग है जोकि पहले भारी वाहन बायपास मार्ग होकर के गुजरते थे लेकिन बाईपास मार्ग खराब होने के कारण भारी वाहन नहीं जा सकते हैं जो गड्ढों में तब्दील हो गया है।  जिसके लिए जिम्मेदार विभाग पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मानपुर बाईपास का शीघ्र ही रोड बनवाई जाए ताकि मानपुर बाजार मार्ग मैं आए दिन लग रहे जाम से निजात मिल सके वही मानपुर मुख्य मार्ग में विद्यालय है, जिसमें लगभग 10,000 की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं जिसमें भारी भरकम वाहन उसी मार्ग से गुजरते हैं वह दिन दूर नहीं कि किसी दिन अनहोनी हो जाए।  जिस पर कलेक्टर ने सभी बातों को संज्ञान में लेकर के निराकरण की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow