सहारा रिफंड पोर्टल लांच, 45 दिन में मिलेगा पैसा, 12 स्टेप में जाने रिफंड की पूरी प्रोसेस

Jul 20, 2023 - 03:50
 0  272
सहारा रिफंड पोर्टल लांच,  45 दिन में मिलेगा पैसा, 12 स्टेप में जाने रिफंड की पूरी प्रोसेस

• आखिरी चार अंक डालकर दोबारा ओटीपी डालें।
• नियम और शर्तें पढ़ें और ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें, यहां आपके बैंक का नाम, डीओबी (जन्म तिथि) दिखाई देगा।
• इसके बाद आपको जमाकर्ता प्रमाण पत्र के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा और सोसायटी का नाम, सदस्यता संख्या, जमा राशि भरनी होगी।
• सभी विवरण दर्ज करने और सत्यापन के बाद आपको पोर्टल पर दावा पत्र डाउनलोड करना होगा।
• आपको इस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा और हस्ताक्षर करना होगा।
• इसके बाद दोबारा क्लेम लेटर अपलोड करें. एक बार यह सफल हो जाने पर, आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।
• इसके बाद क्लेम राशि 45 दिनों के भीतर आपके आधार से जुड़े खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow