मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था चरमराई, श्रद्धालु परेशान

Jul 9, 2023 - 10:33
 0  51
मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था चरमराई, श्रद्धालु परेशान

सुमित तोमर, रिपोर्टर

मैहर। देवी जी धाम मंदिर प्रांगण मे हर जगह सिर्फ गन्दगी ही गन्दगी दिखाई दे रही है।  मंदिर प्रांगण की सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं जिस में झाड़ू से लेकर एसिड फिनायल पाउडर और भी सुविधाओं से लेस होने के बावजूद शारदा प्रबंधक समिति के सफाई प्रभारी वर्तमान प्रभारी रामनारायण सोनकिया और उनके साथी रामधनी से देवी जी मंदिर प्रांगण की सफाई व्यवस्था नहीं संभल रही है।

          एसडीएम साहब से भक्तजनों का निवेदन है कि मंदिर प्रांगण भ्रमण कर किसी ऐसे व्यक्ति को कमान सौंपी जाए जो अपना काम व्यवस्थाओं को काबू कर सकें और स्थानीय दुकानदारों को भी कड़ा संदेश दे सके, ऐसे व्यक्ति को देवी जी मंदिर प्रांगण में कमान सौफनी चाहिए। क्योंकि रामनारायण सोनकिया के पास तो खुद के लिए टाइम नहीं है और उनके साथी रामधनी के पास भी टाइम नहीं है। ऐसे में भारत के कोने-कोने से भक्तगण प्रतिदिन हजारों में, लाखों में आते रहते हैं और इस तरह की सफाई  व्यवस्था को देख देवी जी धाम की समिति के प्रति गलत संदेश जाता है।

          देखना होगा एसडीएम साहब मंदिर प्रांगण में भ्रमण कर कब तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow