एक दिवसीय अन्वेषण दक्षता संबर्धन कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न

Oct 21, 2022 - 10:26
 0  44
एक दिवसीय अन्वेषण दक्षता संबर्धन कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न

उमरिया ।  लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार अन्वेषण दक्षता संवर्धन कार्यशाला ‘’ का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में जिला लोक अभियोजन उमरिया के तत्वाधान में आयोजित किया गयां ।  कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी अर्चना मरावी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला में उमरिया जिला के सभी पुलिस थाना व चौकी के निरीक्षक, उपनिरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी ।
          कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप द्वारा अपने उद्बोधन में अन्वेषण में दक्षता लाने हेतु विधिक अन्वेषण की बारिकियां बतायी गयी । माननीय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियोजन को सूचना प्रोद्योगिकी का अधिक प्रयोग करना चाहिए । माननीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्वेषण उच्च से उच्चतम स्तर का किया जाये जिससे अपराध करने वाले अपराधी अन्वेषण में चूक से दोषमुक्त न हो सकें । कार्यशाला में माननीय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर0 एस0 कनौजिया द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य का प्रस्तुतीकरण , ग्राह़यता व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी अन्वेषण करने हेतु विधिक जानकारी प्रदान की गयी ।
          मीडिया प्रभारी नीरज पाण्डेय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बी0 के0 वर्मा, पी0 सी0 सोनी, श्री एन0 एस0 धुर्वे एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जतिन तिवारी उमरिया द्वारा अन्वेषण में दक्षता लाने हेतु विधिक परामर्श प्रदान किया गया ।
          कार्यशाला का मंचीय संचालन वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन श्री के0 आर0 पटेल उमरिया द्वारा बडे प्रभावी रूप में किया गया । कार्यशाला में आभार प्रदर्शन सुश्री भावना मिश्रा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी उमरिया द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,  माननीय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश,  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी,  पुलिस अधीक्षक एवं सक्रिय सहभागिता निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को आभार ज्ञापित किया ।   कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्यालय एवं तहसील में पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारी , सहायक ग्रेड-3  एवं एपीसीडी    का विशेष सहयोग रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow