खुलूस और मोहब्बत से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी, जुलूस में नारे तकबीर के लगे बुलंद नारे
उमरिया। शांति और सद्भाव का प्रतीक जश्न ए ईद मिलादुननबी रविवार 9 अक्टूबर को मुख्यालय सहित पाली, नोरोजाबाद, चंदिया, मानपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदो में नात खानी, परचम कुशाई, फातिहा सहित दूसरे धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मस्जिद के अलावा खलेसर अखाड़ा, कैम्प अखाड़ा में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रमो के बाद शहर के मुख्य मार्ग पर हजारों की तादात में खुलूस और मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जगह जगह लंगर तकसीम के इंतजाम भी किये गए थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों पर सुरक्षा के माकूल इंतज़ाम भी किये गए थे।
विदित हो कि इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन इस पर्व को मोहब्बत के साथ वर्षों से मनाया जाता रहा है। मुस्लिम धर्मावलंबियों की मान्यता है कि इसी दिन हुजूर साहब दुनिया मे पैदाइश लिए थे और शांति कायम रखने, मुल्क से मोहब्बत सहित नेक राह पर चलने की तौफीक दी थी।मुस्लिम मान्यता यह भी है कि इसी दिन हुजूर साहब ने पर्दा भी फरमाया था, जिस वजह से इसी दिन मुस्लिम भाई फातिहा, कुरानखानी सहित दूसरे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर अपने मरहुमों के हक में दुवाएं भी करते है।
ईदमिलादुन्नबी पर्व के इस खास मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवम एसपी प्रमोद कुमार ने जिले वासियों को बधाई दी है साथ ही जामा मस्जिद सदर सईद मंसूरी एवम गौसिया मस्ज़िद कैम्प सदर हाजी इदरीस खान ने इस मुबारक मौके पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशासनिक सहयोग की प्रशंसा की है।
What's Your Reaction?