पुलिस मैन्युअल तोड़ने वालों पर चला एसपी का हंटर
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल (Chhindwara -superintendent of police Vivek agarwal) ने मोहखेड़ थाना (mohkhed police station) की उमरानाला चौंकी में पदस्थ एएसआई समेत 3 आरक्षकों को निलंबित (suspend) करते हुए चारों को लाईन अटैच कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमरानाला चौकी के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार बघेल, (assistant sub inspector & constable's) आरक्षक-123/आदित्य नंदनवार, आरक्षक- 529/ शिव अवतार, आरक्षक-748/ संतोष चौहान द्वारा माफियाओं/आपराधिक गतिविधि संचालकों के खिलाफ कार्यवाही होने के बजाय चौंकी पुलिस से मिलीभगत का खुलासा होते ही पुलिस कप्तान द्वारा चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त उमरानाला चौंकी के इन गैरजिम्मेदारों द्वारा जुंआ, सट्टा, अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध होने वाली पुलिस की विशेष कार्यवाही से पहले ही उन्हें अलर्ट कर दिया जाता था। जिसके चलते पुलिस कार्यवाही निष्फल हो जाती रही। और अपराधी/माफिया पुलिस के चंगुल से बचते दिखे । पुलिस कानून का उलंघन करने वालों पर हुई एसपी की इस सराहनीय कार्यवाही से समूचे छिंदवाड़ा जिला पुलिस महकमे में अच्छा खासा हड़कंप मचा हुआ है।
What's Your Reaction?