सीईओ ने दो सचिवों को काम के प्रति लापरवाही पर किया निलंबित

Oct 9, 2022 - 12:36
 0  157
सीईओ  ने दो सचिवों को काम के प्रति लापरवाही  पर किया निलंबित

उमरिया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला वितारी ने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया एवं पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कठई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के पोर्टल में प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत पहड़िया जनपद पंचायत पाली की प्रगति तथा प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एन्ट्री एवं आवेदनो के निराकरण की स्थिति संख्या अत्यंत कम है।
          मप्र शासन के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यो पर नृपेंद्र सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया जनपद पंचायत पाली के द्वारा मनमानी, स्वेच्छाकारिता तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। उक्त कृत्य मप्र पंचायत सेवा नियम के विपरीत होकर कदारचरण की श्रेणी मे आता है। जिस पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने नृपेंद्र सिंह ग्राम पंचायत पहड़िया पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पंचायत पाली नियत किया है।
          उन्होने बताया कि इसी तरह समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत पाली द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पंचायत पाली क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में चिन्हित मृत पेंशनधारियों की प्राप्त सूची अनुरूप पेंशन हितग्राहियों की पेंशन बंद कर पूर्व में भुगतान की गई पेंान राशि रिकवर करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में रेवा प्रसाद बैगा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत पाली द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जा रही थी। समीक्षा बैठक दौरान राजा यादव पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कठई को पेंशन रिकवरी हेतु निर्देाित किया गया था, परंतु संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा निर्देश का पालन नही किया गया, और न ही पेंशन रिकवरी की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत कठई की प्रगति तथा आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एन्ट्री एवं आवेदनों के निराकरण की स्थिति संख्या अत्यंत कम है, जिस पर राजेश यादव पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कठई जनपद पंचायत पाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पंचायत पाली नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow