MP निकाय चुनावः आज शहडोल और उमरिया में CM शिवराज की जनसभा, मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- उचित मंच पर रखे अपनी बात

Sep 22, 2022 - 01:00
 0  128
MP निकाय चुनावः आज शहडोल और उमरिया में CM शिवराज की जनसभा, मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- उचित मंच पर रखे अपनी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव प्रचार में आज सीएम शिवराज पूरी ताकत झोकेंगे। सीएम शहडोल और उमरिया में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.25 पर शहडोल के कोटमा पहुंचेंगे सीएम। शहडोल में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे और शहडोल में आमसभा भी करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 3.40 पर उमरिया के मुडरिया पहुंचेंगे। यहां भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शामिल होंगे और पाली में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे।
          बता दें कि 46 नगरीय निकायों में चुनाव होने है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में दिग्गज दमखम लगा रहे है।

सीएम शिवराज की मंत्रियों को नसीहत
          पत्र की जगह उचित फोरम पर मंत्री अपनी बात रखे। मिनट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा की। सीएम (CM) ने कहा कि आपस में बात करें और समाधान निकाले। चीजें ऐसे बाहर आती है तो संदेश सही नहीं जाता है। मंत्री अपनी परेशानियां सोशल मीडिया पर न कहे। ऐसे कामों से सरकार और पार्टी की छवि भी खराब होती है। जनता की जो भी परेशानी है उसका उचित समाधान निकाला जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow