चोरी के दो प्रकरणो का हुआ खुलासा... मसरूका सहित आरोपी पुलिस हिरासत में, थाना पाली एवं नौरोजाबाद में हुये थे प्रकरण पंजीबद्ध

Aug 27, 2022 - 12:36
 0  47
चोरी के दो  प्रकरणो का हुआ  खुलासा...  मसरूका सहित आरोपी पुलिस हिरासत में, थाना पाली एवं नौरोजाबाद में हुये थे प्रकरण पंजीबद्ध

उमरिया।।  दिनांक 20.07.22 को फरियादी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 18.07.22 को  अपनी स्कूटी क्र. एमपी 18 एमए 2653 टीव्हीएस इनटार्क लाल रंग की उद्यम आश्रम अमिलिहा के सामने करीब रात 11.00 बजे लाक कर खड़ी करके कमरे में अंदर सो गया था। सुबह करीब 6 बजे उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था पड़ोसी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और देखा तो स्कूटी नहीं थी कोई अज्ञात चोर स्कूटी चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना पाली में धारा 379 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही लवकेश यादव से पूछताछ की गयी जो अपने साथी पंकज यादव के साथ दिनांक 18.07.22 को उद्यम आश्रम अमिलिहा से स्कूटी चोरी करना बताया तथा स्कूटी को अपने दोस्त के रिश्तेदार ददन यादव के घर ग्राम जोवा थाना मझौली जिला सीधी में रखा हुआ है , प्रकरण में स्कूटी क्रं.एमपी 18 एसए 2653 टीव्हीएस इनटार्क कीमती 20 हजार रुपए की बरामद कर आरोपीगण को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
          इसी प्रकार थाना नौरोजाबाद अंतर्गत दिनाँक 24.08.2022 को फरियादी बंशी राय द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दोपहर 01:30 बजे अपनी पिकअप वाहन MP 20 GB 5179 को अपने घर के सामने लॉक कर घर के अंदर चला गया था दोपहर 02:00 बजे लगभग अपनी पिकअप को गोदाम में खड़ी करने के लिये देखा तो पिकअप वाहन का पीछे तरफ का लॉक खोलकर वाहन में लगा टेप रिकार्डर व तीन नग लोहे का पाना तथा एक अदद वाहन जैक कुल कीमती 3,000 रुपये का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में धारा 379 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही अनिल रजक से पूछताछ की गई। दौरान पूछताछ संदेही द्वारा उपरोक्त चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से मसरूका जप्त कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई ।
          उत्कृष्ण भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली के निर्देशन में थाना पाली से सउनि शिवनाथ प्रभारी चौकी घुनघुटी , प्रआर. शीतल तिवारी, आर. शेख याशिर, आर. रामप्रसाद चौकी घुनघुटी एवं थाना नौरोजाबाद से निरी. ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी नौरोजाबाद, सउनि पुरूषोत्तम गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow