शहरी क्षेत्र के क़ई वार्ड सड़क विहीन, नालियों का गंदा पानी आ रहा सड़क पर, विकास की बाट जोहता नगरीय क्षेत्र

Aug 27, 2022 - 12:22
 0  18
शहरी क्षेत्र के क़ई वार्ड सड़क विहीन, नालियों का गंदा पानी आ रहा सड़क पर,  विकास की बाट जोहता नगरीय क्षेत्र

उमरिया।  नगरपालिका उमरिया अंतर्गत वार्ड 19 स्थित शिवताल कालोनी की हालत बद से बदतर है।  शहरी क्षेत्र के इस वार्ड में शिवताल के अलावा अधिकांश पहुंच मार्ग जीर्ण शीर्ण हालत मे है, क़ई जगह तो गंदा पानी सड़क से होकर गुजर रहा, जिससे राहगीरों को भी भारी परेशानी हो रही है।

          वार्ड वासियों को अभी हाल में बनी नवीन परिषद से बहुत सी उम्मीदें है,देखना होगा स्थानीय स्तर पर वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण कब तक होता है।  इसके अलावा जयस्तम्भ से स्टेडियम मार्ग, फजीलगंज, रमपुरी, झिरिया मोहल्ला, खलेसर, लालपुर में भी क़ई सड़क मार्ग बदहाल है।  इसके अलावा इन मार्गों से सटी नालियों की भी हालत बेहद खराब है। 

          वर्षों से वार्डो की समस्याओं को लेकर दो चार हो रहे स्थानीय वार्ड वासियों ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow