समर्थित पार्टी का समर्थन न करना पड़ा भारी
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत लालपुर स्थित वार्ड न 3 में राजनीतिक लड़ाई का मामला सामने आया है,बताया जाता है कि दो प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हुई है,इस मामले में स्थानीय वृद्ध मोहन पिता स्व लल्लू प्रजापति उम्र करींब 62 वर्ष के शरीर मे क़ई जगह गम्भीर चोटें आई है,जिन्हें घटना के बाद जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ प्राथमिक उपचार कर सोमवार की देर शाम जबलपुर रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि घटना में वृद्ध के शरीर की पसली टूट गई है।रविवार की देर रात करीब 9 बजे हुई घटना उपरांत फरियादी वृद्ध की शिकायत पर आरोपी पारस पिता गणेश प्रजापति,दुलीचंद पिता खेमचंद प्रजापति के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रम 525/22 धारा 294,323,506,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इस पूरे मामले मे दोनो ही पक्षों के विवाद में राजनीतिक लड़ाई बताई जा रही है,बताया जाता है कि आरोपी पक्ष सिर्फ इस बात से फरियादी पक्ष पर खफा था,कि वो उस दल का समर्थन नही करते,जिसका आरोपी पक्ष करते है,सवाल इस बात का है कि नीतिगत विरोध लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है,पर सिर्फ इस बात पर किसी दूसरे पर हमला करना और कानून हाथ मे लेना क्या उचित है।
What's Your Reaction?