खबर छपी तो बिलबिला गये ठेकेदार, पैकारी के आरोपी को बनाया फरियादी
उमरिया। वैसे तो जिले भर के कोने कोने में अवैध शराब के ठीहे दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहे है, लेकिन जब बात जिला मुख्यालय में बिक रही अवैध शराब की हो तो फिर क्या कहेगें। चौपाटी के सामने शराब दुकान से मोटरसाइकिल के सहारे पूरे शहर और वार्डों सहित आसपास के गांवों में अवैध शराब की तस्करी कराई जाती है, इस बात को लेकर पत्रकारों ने खबरों का प्रकाशन भी किया, जिस पर पुलिस ने सूचना पर लगातार दो दिनों तक मय वाहन और अवैध शराब पकड़ते हुए मामला कायम कर लिया। जिससे बिलबिलाये ठेकेदार ने अपने एसटीएससी के कर्मचारी से पत्रकार के ऊपर झूठा केस पुलिस के पास फाइल करा दिया और तमाम धाराओं के तहत एसटीएससी कायम करा दिया गया।
फरियादी खुद है आरोपी
शहर में हो रही शराब की अवैध पैकारी को लेकर पत्रकारों ने जब मुहिम छेड़ी तो उल्टा पत्रकार के ऊपर ही मामला बना दिया गया, जबकि फरियादी के ऊपर पुलिस ने 140 पाव देशी शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। खबर छपने और शराब पैकारी के पकड़े जाने के कारण गुस्साये ठेकेदार ने पत्रकारों को ही दबाने की भरपूर कोशिश की है।
What's Your Reaction?