मसहूर अभिनेत्री टीवी सीरियल अदाकारा सौम्या टंडन बांधवगढ़ में, कहा- वनराज व अन्य वन्य जीवों के दीदार कर सुखद अनुभूति हुई
उमरिया। आप भारतीय फिल्म और टेलीविजन की मशहूर एक्टर सौम्या टण्डन हैं और फिलहाल "भाभी जी घर पर हैं" धारावाहिक से इन्हे पूरे देश मे प्रसिद्धी व लोकप्रियता मिली।
विगत दिवस 1 अप्रैल से 4अप्रैल तक ये बान्धवगढ भ्रमण व जंगल दर्शन हेतू परिवार सहित आई थी। जिन्होने 'जंगल एडवाइजरी' के माध्यम से तथा लोकप्रिय व प्रसिद्ध गाइड और नेचुरिलिस्ट शिवेन्द्र सिंह सोनू के साथ पार्क भ्रमण किया। जो पार्क मे भ्रमण के दौरान बाघ के दर्शन किये व जंगल के नैसर्गिक सौन्दर्य के दर्शन कर बान्धवगढ पार्क भ्रमण का आनन्द प्राप्त किया।
इस बीच सौम्या टण्डन जी ने कोलुहा बाह स्थित मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकारों से मिली उनका शिल्प देखा,और उनकी कथा व्यथा भी सुनी। वहीं ग्रामीणों ने अचानक अपने बीच फिल्म कलाकार को पा कर हर्ष व्यक्त किया। वहीं रात्री भोज उन्होने शिवेन्द्र सिंह के ताला स्थित फार्म हाउस मे किया और लोक नृत्य का भी आनन्द लिया। वहीं फिर वापस आने की बात कह कर,वापस मुम्बई जाते जाते सौम्या टण्डन ने कहा कि बान्धवगढ मे बिताये यह दिन मुझे और मेरे बच्चों के लिये सदैव यादगार रहेंगे, सचमुच बान्धवगढ राष्ट्रीय वन उद्यान विश्व के प्रसिद्ध और श्रेष्ठ नेशनल पार्कों मे एक है।
What's Your Reaction?