सर्प दंश की शिकार छात्रा सुरक्षित, वही युवक की मौत

Aug 6, 2022 - 11:50
 0  26
सर्प दंश की शिकार छात्रा सुरक्षित, वही युवक की मौत

सर्प दंश से मौत पर नही लग रहा अंकुश।

उमरिया।  चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरहटा स्थित आदिवासी मोहल्ला निवासी छात्रा सोनम पिता समरजीत कोल उम्र करींब 14 वर्ष सर्प दंश का शिकार हुई है, घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल लाया है, जहाँ भर्ती कर पीड़ित छात्रा उपचारार्थ है।

         बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा गुरुवार की देर शाम घर के पीछे बाड़ी में घूम रही थी, उसी दौरान सर्प दंश का शिकार हुई है।स्वास्थ्य प्रबंधन की माने तो सर्प दंश की शिकार पीड़ित छात्रा समय पर परिजनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंच गई थी, जिन कारणों से समय पर इलाज मिला और अब वो पूरी तरह खतरे से बाहर है। 

          ऐसे ही एक दूसरे मामले में नोरोजाबाद थाना अंतर्गत गहिरा टोला निवासी बब्बू पिता चिखनु बैगा उम्र 32 वर्ष भी मंगलवार को सर्प दंश का शिकार हो गया था, परन्तु उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई है।  बताया जाता है कि इस मामले में मृत बब्बू देर रात करीब 5 बजे निस्तार आदि के लिए घर के पीछे गया था, इसी दौरान सर्प दंश का शिकार हुआ था, घटना के बाद पीड़ित बब्बू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, परन्तु धीरे धीरे उसकी हालत खराब होती गई और अंत मे गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

           विशेषज्ञ चिकित्सको की माने तो सर्प दंश के शिकार पीड़ित को त्वरित जिला अस्पताल लाने की ज़रूरत है।  ग्रामीण क्षेत्रों में हुए ऐसे क़ई मामलों में परिजन झाड़-फूंक, टोने, टोटके में पड़कर पीड़ित के जान से खेलते है, जो पीड़ित के लिए बिल्कुल ठीक नही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow