हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय में निकाली गई प्रभात फेरी
उमरिया । राष्ट्रीयता का प्रतीक तिरंगा झण्डा आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के हर घर मे फहराया जायेगा। इसके लिये जिले भर मे व्यापक जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जागरूकता अभियान मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार के साथ ही विभिन्न विभागो के जिला जनपद तथा मैदानी अमला भाग ले रहा है। उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका परियोजना, खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा जन अभियान परिषद अग्रणी भूमिका निभा रहे है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी जन जन तक पहुचांकर सहभागी बनाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला मे जिला मुख्यालय उमरिया मे स्कूली बच्चो द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया से प्रभात फेरी निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गो कलेक्टर पुराना बंगला, रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक से होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। प्रभात फेरी को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। छोटे छोटे बच्चे हाथो मे झण्डा लिये देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगा रहे थे तथा आमजन से कार्यक्रम मे सहभागी बनने की अपील कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवक कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका परियोजना, तथा जन अभियान परिषद तथा नगर पालिका उमरिया के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया । कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चर्तुवेदी सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
What's Your Reaction?