अंकुर अभियान, सांस नयी आंस नयी के तहत तहसील प्रांगण में किया गया पौधारोपण
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत तहसील परिसर में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह (लल्लू भैया) के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में तहसीलदार करकेली आशीष कुमार चतुर्वेदी, आर आई विशंभर सिंह मरावी, आर आई जीडी ख्याम, सहायक ग्रेड 3 रामदीन बैगा, तहसील इकाई के सभी पटवारी, नारायण सिंह, कैलाश सिंह, ज्ञानचंद सिंह जी, अहिबारन लाल टांडिया, पुनीत प्रजापति, अजय सिंह, शिव कुमार प्रजापति, अश्विनी राजवंश उईके, शैलेश बट्टी, शिवम वर्मा, श्रीमती जमंत्री सिंह, तपस्विनी सिंह, द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में आम, अशोक, नीम, नींबू अर्जुन अमरूद के पौधे रोपण किये गये।
पौधारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार श्री चतुर्वेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर नागरिक को पांच पौधे लगाना चाहिए पौधे मानव जीवन के अभिन्न अंग है, इन्हीं पौधों से मानव जीवन की प्राणवायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है, इसलिए पौधों को लगाया जाना नितांत आवश्यक है।
What's Your Reaction?