आबकारी नियंत्रण कक्ष परिसर में किया गया पौधरोपण
उमरिया। गुरुवार की सुबह समूचे प्रदेश में चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत आबकारी कार्यालय उमरिया में वृक्षारोपण करने में आबकारी विभाग जुटा दिखा । इस दौरान सबसे पहले कार्यालय प्रांगड़ में फैली गंदगी को साफ कर घास फूस को हटाया गया तदुपरांत फलदार व छायादार पौधे का वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में शतक के ऊपर पौधा रोपित किये गए हैं और इसी तारतम्य में समूचे जिले में पौधरोपण किया जाएगा, उन्होंने युवा पीढ़ी को समाज का मुख्य अंग बताते हुए उनसे अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण को देखते अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करे।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आबकारी नियंत्रण कछ में साफ सफाई अभियान पर आबकारी इंस्पेक्टर दिनकर सिंह तिवारी ने कहा कि अंकुर अभियान के तहत आबकारी नियंत्रण कक्ष में साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया जा रहा है, इस अभियान को कारगर बनाने में स्टाफ के सभी लोगों की महती भूमिका है। विभाग का प्रयास है कि वृक्षारोपण में लगाये गए सभी पौधे हमेशा सुरक्षित रहे, साथ ही विभागीय कार्यालय भी साफ सुथरा रहे। इस अवसर पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?