कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बाहर निकालें, अभियान चलाकर कुपोषण को दूर करें -कमिश्नर

Jul 28, 2022 - 18:34
Jul 28, 2022 - 18:36
 0  13
कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बाहर निकालें, अभियान चलाकर कुपोषण को दूर करें -कमिश्नर
कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बाहर निकालें, अभियान चलाकर कुपोषण को दूर करें -कमिश्नर

नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा में अभियान चलाकर संभाग से  कुपोषण दूर करें।

यह निर्देश कमिश्नर श्री मालसिंह ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए हैं।

नर्मदापुरम।  कमिश्नर  मालसिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाडलियों की शत प्रतिशत पोर्टल पर प्रविष्टि एवं सत्यापन करने के निर्देश दिए ।

          उन्होंने निर्देशित किया कि एनआरसी केंद्रों पर बेड्स का पूर्ण उपयोग किया जाए। साथ ही उन्होंने जनसहयोग से मिले अनाज का सदुपयोग करने के निर्देश दिए।

             लाडलियों की पोर्टल पर प्रविष्टि एवं सत्यापन कार्य में कम प्रगति होने को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी को कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

          कमिश्नर  मालसिंह ने कहा कि संभाग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर फीडिंग एवं चेंजिंग सेंटर स्थापित किये जाएं। समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत सभी पात्र नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाएं।

          बैठक में संयुक्त आयुक्त  जी सी दोहर सहित संभागीय एवं जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow