उच्च रक्तचाप और डायबिटीज मरीजों का पंजीयन कर निःशुल्क दवाई देंगे

Mar 11, 2022 - 18:40
 0  9
उच्च रक्तचाप और डायबिटीज मरीजों का पंजीयन कर निःशुल्क दवाई देंगे

नर्मदापुरम।  स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशिक्षण केन्द्र नर्मदापुरम में दिनांक 09 मार्च बुधवार को इण्डिया हाइपरटेंशन कन्ट्रोल इनीसियेटिव आईएचसीआई कार्यक्रम के तहत ब्लाक मेडिकल आफीसर, मेडिकल आफीसर्स, स्टाफनर्स एवं फार्मासिस्ट के लिये जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
               प्रशिक्षण का शुभारम्भ सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेश एवं राज्य डब्ल्यू एचओ एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. जतिन ठक्कर द्वारा किया गया।  आईएचसीआई कार्यक्रम का क्रियान्वयन डब्ल्यूएचओ आईएचसीआई एवं रिजोल्व टू सेव लाइस के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जागतिक स्वास्थ्य संगठन तथा आईसीएमआर द्वारा देश में किये सर्वे के अनुसार 30 प्लस आयु वाले 22 प्रतिशत लोगों में उच्च रक्तचाप तथा 9 प्रतिशत लोगों में डायबिटीज के लक्षण पाये जाते हैं । उपरोक्तानुसार जिले में उच्च रक्तचाप के संभावित मरीजों की संख्या 13360 एवं डायंबिटीज के 11373 मरीज नर्मदापुरम् जिले में होने की संभावना है। इन्हें आने वाले 3 वर्षा में चिन्हित एवं पंजीकृत कर प्रोटोकाल के अनुसार हर महीने नियमित रूप से निशुल्क दवाईयां प्रदान की जायेंगी, जिससे असमय होने वाले ह्नदयघात एवं लकवा आदि खतरों से बचाया जा सकेगा।
              प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ब्‍लाकों से बीएमओ, एमओ, नर्सिंग आफीसर, फार्मासिस्ट को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी गौड, जिला एनसीडी नोडल डॉ. सतीश तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आईएचसीआई कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री देवनारायण खापरे एवं मीडिया प्रभारी सुनील साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow