जल संरक्षण को बनाए जन अभियान, जन आन्दोलन
उमरिया। कलेक्टरेट सभागार में केन्द्रीय प्रेक्षक जल संरक्षण योगेश मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होकर जल संरक्षण अभियान को जन सहभागिता से जन आन्दोलन बनाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि करींब 82 फीसदी से अधिक जल हम लोगो से बर्बाद होता है, हम सभी को जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने की ज़रूरत है, साथ ही दूसरे लोगो को प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मिट्टी एवं माश्चर का संरक्षण मानव जीवन के लिए बहुपयोगी है।जिले में जल संरक्षण को जन अभियान और जनान्दोलन की जरूरत है।
इस अभियान में जन प्रतिनिधि सहित समाज के हर वर्ग को आगे आने की ज़रूरत है, उन्होंने अम्रत सरोवर, पुष्कर धरोहर तथा घोडछत्र नदी के जीर्णोध्दार एवम वाटर शेड कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा की और कहा कि इन योजनाओं को और गति देने की आवश्यकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय प्रेक्षक योगेश मोहन के अलावा भारत सरकार ग्रामीण मंत्रालय के तकनीकी विशेषज्ञ सुनील टोप्पो, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी सहित जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?