टायर फटने से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

Jul 20, 2022 - 11:13
 0  112
टायर फटने से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

उमरिया।  नोरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली-घुलघुली मार्ग स्थित बिजौरा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर इंजन के पलटने की खबर है, इस घटना में चालक कमलभान पिता लखन बैगा निवासी घुलघुली के घटना स्थल पर ही मौत की खबर है, घटना के बाद मौके पर सम्बंधित नोरोजाबाद पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।

          बताया जाता है कि चालक उमरिया एजेंसी से वाहन की सर्विसिंग कराकर वापस ग्रह ग्राम घुलघुली जा रहा था, तभी बिजौरा मोड़ के पास इंजन के आगे का टायर फट गया और ट्रैक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में चालक गम्भीर रूप से चोटिल हुआ और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow