शासकीय भूमि में अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग की उपस्थिति में चला डंडा, अवैध निर्माण को गिराया गया
उमरिया/करकेली। करकेली तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे शासकीय भूमि में अवैध कब्जा करने पर राजस्व विभाग ने कार्यवाही की। इस संबंध में तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 59/ 9/ 1 में करकेली नदी टोला सरमन बैगा के परिवार द्वारा शासकीय उक्त आराजी खसरा नंबर में 450 फुट पर वर्ग फुट पर कब्जा कर अवैध मकान निर्माण कराया जा रहा था। संबंधित हल्का पटवारी द्वारा बेदखली का नोटिस जारी कर कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा निर्माणाधीन को नहीं हटाया जा रहा था, बल्कि निर्माण कराया जा रहा था, उक्त मौके पर तहसीलदार आर आई पटवारी अन्य लोगों की उपस्थिति में राजस्व अधिनियम की धारा के तहत अवैध निर्माण भवन को आराजी खसरा नंबर से मौके से हटाया गया वहीं पर संबंधित व्यक्तियों के हिदायत देते कहा गया दोबारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा न करें कानूनन कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?