असामाजिक तत्वों, अपराधिक व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन अभियान जारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सफल बनाने हेतु उमरिया पुलिस का असामाजिक तत्वों,अपराधिक व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन अभियान जारी
उमरिया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को केंद्र में रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में कानून और व्यवस्था को मूर्त रूप देने हेतु उमरिया जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों, सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है उक्त चेकिंग का उद्देश्य है: -
*आरोपियों ,अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करना
*अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिक्री पर नजर रख कर कार्यवाही करना
*अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर नकेल कसना
*गुंडे-बदमाश, हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना है
*वारंटियों की धरपकड़ करना
प्रत्येक दृष्टि से जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के हर संभव प्रयास सघनता पूर्वक उमरिया पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं l
What's Your Reaction?