स्कूल ड्रेस घपला मामले में गिर सकती है कार्यवाही की गाज
सीईओ जिला पंचायत ने कराई जांच, सही पाई गई शिकायत
उमरिया। जिले में मासूमों को मिलने वाले स्कूल ड्रेस में हुए व्यापक पैमाने पर भष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है, लगातार हुई शिकायत को लेकर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक टीम बनाकर जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई है। कलेक्टर को सौंपी जाने वाली जांच फाइल में कपड़ा सप्लाई करने वाले वेंडरों और म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उमरिया के अधिकारियों की कारगुजारियां बंद है। करीब तीन दिन चली जांच में पाया गया है कि सरकारी स्कूलों में दिया गया स्कूल ड्रेस बच्चों को छोटे पड़ रहे हैं वहीं कपड़े की क्वालिटी बेहद खराब है, यह कारनामा करकेली ब्लाक में जमकर हुआ है, बाकी उमरिया जिले के तमाम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को किस तरह से ड्रेस दी गई है। बहरहाल अब मामले में विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारी लीपापोती कर मामले को ठीक करने में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
What's Your Reaction?