कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का कलेक्टर ने किया सम्मान

May 6, 2022 - 10:57
 0  35
कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का कलेक्टर ने किया सम्मान

उमरिया।  माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कला संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पप्पू नायक पिता अमरा नायक शासकीय बालक उमावि की प्रतिभा का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने माल्यार्पण एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पप्पू नायक ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कला संकाय में 500 मे से 456 अंक प्राप्त कर 91.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 
          साधारण परिवार से संबंध रखने वाले पप्पू नायक ने बताया कि उनके पिता प्राईवेट कंपनी में खाना बनानें का काम करते है। पप्पू नायक अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को देते है। उनका सपना है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा मे सफलता प्राप्त कर समाज प्रदेश एवं देश की प्रगति में अहम भूमिका का निर्वहन करूं। पप्पू नायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मामा श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा पढ़ाई के लिए हर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अब पढ़ाई में आर्थिक अभाव बाधा नही है। हम अपने साथियों से विनम्र आग्रह करते है कि मेहनत से पढ़े और आगंे बढ़े। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow