शहर में स्थित है मौत की खाई, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
उमरिया। जिले के मुख्य मार्ग में घंघरी पहुच मार्ग पर पुरानी पुल के नजदीक सड़क किनारे गड्ढा बड़ी खाई में धीरे धीरे तब्दील हो रही है।कभी भी हो बड़ा हादसा हो सकता है I
बड़ी संख्या में गुजरते है वाहन
इस मुख्य सड़क से बड़ी संख्या में 24 घंटे वाहन गुज़रते हैं I यहां तक जिले के सारे जि़म्मेदार अधिकारी भी इसी सड़क से गुजरते है। यह वही मुख्य सड़क है जिससे होकर बाधवगढ़ नेशनल पार्क जाते हैं। देश दुनिया से भी आने वाले पर्यटक इसी रास्ते से गुजरते है।
पूर्व में घटित सीधी जैसा बस हादसा हो सकता है दोबारा
धीरे धीरे सड़क किनारे का गड्ढा बड़ी खाई में तब्दील हो रहा है, ऐसे में लोग यह अनुमान लगा रहे हैं, कहीं पूर्व में घटित सीधी जैसा बस हादसा फिर से ना हो जाय।
पीडब्ल्यूडी ने बनाई है सड़क
उक्त वर्णित सड़क को पीडब्ल्यूडी ने बनाया है। उक्त निर्मित सड़क किनारे तब्दील खाइ के बारे में जानकारी विभाग के जिम्मेदार को दी गई है, लेकिन इस खाई नुमा गड्ढे के बारे में सुनने के बाद जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं तक नहीं दिखाई दे रहा है और अभी तक यह मामला सड़क की सीमा को लेकर फसा हुआ है। मानो यह शिकायत चीन और पाकिस्तान बॉर्डर के जैसी हो गई । देखना होगा जि़म्मेदार कब तक ध्यान हैं I यह बड़ा सवाल है?
क्या किसी बड़े हादसे का किया जा रहा है इन्तजार - पब्लिक
What's Your Reaction?