बांधवगढ़ बाल कल्याण हायर सेकेण्डरी स्कूल में रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति चयन सम्पन्न
उमरिया I दिनांक 27/04/2024 को बांधवगढ़ बाल कल्याण हायर सेकेण्डरी स्कूल चपहा, उमरिया में रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक, आसपास के स्कूलों से लगभग 200 विद्यार्थी सम्मलित हुये। पास होने वाले विद्यार्थियों को वर्ग A-B-C-D-E-P के अंतर्गत D वर्ग के बच्चों को 600 से 1500 तक एक वर्ष के लिये छात्रवृति प्रदान की जायेगी, इसके अलावा अन्य लाभ एक वर्ष की मुफ्त ऑन लाईन क्लास, छात्र जिस कक्षा में अध्ययनरत होगा संस्था के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का प्रमाण पत्र व मोबाईल टैब का भी प्रवधान है। अगर छात्र का संस्था द्वारा निर्धारित वर्ग में चयन होता है।
इस परीक्षा को सफल बनाने में मुख्य रूप से बांधवगढ़ बाल कल्याण हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य गीता सिंह, रामन्या फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड राज किशोर सर, प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सर, जोनल मैनेजर नरेन्द्र सर, ब्लाक कोडिनेटर ज्योति महोबिया, मिठाई लाल कोल, आप सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?