पूरे जिले में श्रद्धापूर्वक पूजे गये संकट मोचन, पुलिस रही सक्रिय

Apr 17, 2022 - 13:00
 0  11
पूरे जिले में श्रद्धापूर्वक पूजे गये संकट मोचन, पुलिस रही सक्रिय
पूरे जिले में श्रद्धापूर्वक पूजे गये संकट मोचन, पुलिस रही सक्रिय

उमरिया।  प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, बल-बुद्धि के प्रतीक संकट मोचन भगवान हनुमान जी का प्राकट्य दिवस जिले भर मे धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों मे अखण्ड मानस और सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। जिसके समापन उपरांत हवन और भण्डारों का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमो मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बजरंग बली का अवतरण दिवस जिला मुख्यालय के खलेसर, हनुमान घाट, सागरेश्वर धाम, बहरा मंदिर के अलावा धौरखोह, चंदिया, मानपुर, पाली और नौरोजाबाद क्षेत्रो मे उल्लास के सांथ मनाया गया।

निकली शोभायात्रा
हनुमान जयंती पर नगर के खलेसर स्थित मंदिर तथा शारदा मंदिर से शोभा यात्रायें निकाली गई। जो मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन: वहीं आकर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने रास्ते भर यात्रा का स्वागत कर पवन पुत्र की पूजा-अर्चना की। हनुमान मंदिर मे प्रति वर्ष की भांति अखण्ड मानस पाठ, आरती एवं हवन भण्डारा आयोजित किया गया।
कोतवाली मे भण्डारा
          इस अवसर पर थाना कोतवाली परिसर स्थित मंदिर मे हनुमान जी की विशेष आराधना, हवन और विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मानस गायन करने वाली मण्डली के सदस्यों को थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। इस महान पर्व पर कलेक्ट्रेट परिसर, वन विकास निगम, न्यायालय आदि के समीप स्थित मंदिरों मे भी विभिन्न कार्यक्रम हुए।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow