नगरीय क्षेत्रो के लिए आज मिलेगी सौगात, सीएम शिवराज 931 करोड़ 50 लाख रूपये करेंगे अंतरित

Apr 18, 2022 - 23:04
 0  89
नगरीय क्षेत्रो के लिए आज मिलेगी सौगात, सीएम शिवराज 931 करोड़ 50 लाख रूपये करेंगे अंतरित

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों (Urban Bodies of entire Madhya Pradesh) और नगरीय क्षेत्रों के आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। मप्र सरकारब(mp govt) द्वारा नगरीय क्षेत्रों के तमाम जरूरतों और बेहद आवश्यक (needs, necessity) कार्यों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Cauhan)  करोड़ो-अरबो (crore-billion) की राशि सिंगल क्लिक (single click transfer) से नगरीय निकायों को देने वाले है।

          पूरे प्रदेश में बीते 2 वर्षों से पहले की कई योजनाएं बन्द होने के बाद और तमाम विकास कार्य रुक जाने के बाद जब से सीएम शिवराज सिंह चौहान पुनः मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है धीरे धीरे प्रदेश पटरी पर आ रहा है और फिर विकास की राह में दौड़ने लगा है।
          इसी क्रम में विकास और नगरीय क्षेत्र में बेहद जरूरी कार्यो के लिए सीएम शिवराज अंतरित के सौगात देने वाले है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसित 931 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि 18 अप्रैल को सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे। इसमें चार मिलियन प्लस शहरों (दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले) को 432 करोड़ 50 लाख एवं नॉन मिलियन प्लस शहरों को 499 करोड़ रूपये की राशि अंतरित होगी।
          जिसकी जानकारी प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह (State’s Urban Development and Housing Minister Shri Bhupendra Singh)  ने बताया है कि इस राशि से इन शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार, पेयजल योजनाओं, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्य तथा आवश्यकतानुसार स्थानीय विकास के कार्य किये जा सकेंगे।
          मिलियन प्लस शहर वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिये 131 करोड़ 50 लाख रूपये और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में 301 करोड़ रूपये खर्च कर सकेंगे। इसी तरह नॉन मिलियन शहर 199 करोड़ 60 लाख रूपये स्थानीय विकास के कार्य और 299 करोड़ 40 लाख रूपये स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल, जल संरक्षण संबंधित आदि कार्य में व्यय करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow