आग लगने से 100 क्विंटल गेहूं जलकर खाक, आग से फसल जलने की घटना में नही हो रही कमी
उमरिया। उमरिया जिले के थाना पाली अंतर्गत ग्राम चाका (शाहपुर) निवासी सुरेंद्र मिश्रा के खेत मे मंगलवार को दोपहर में अचानक आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर शहडोल नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर जब तक काबू पाते आग पूरी तरह से फसल को जलाकर राख कर दिया,आग करीब 10 एकड़ में फैली रही।आग से करीब 100 क्विंटल गेंहू जलकर खाक हो गया।
बता दे कि जिले बढ़ती भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच आगजनित हादसों मे व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक इन घटनाओं मे भारी नुकसान हुआ है।
पीडि़त किसान सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आग से करीब 100 क्विंटल अनाज जल गया है। वहीं इससे खेत मे लगे सैकड़ों फलदार पौधे भी नष्ट हो गये हैं। बताया गया है कि घटनास्थल के पास एक गौशाला भी मौजूद है। गनीमत रही कि समय पर आग बुझाये जाने से पालतू जानवरों की जान बच गई है।
What's Your Reaction?