इधर पुलिस और परिजन महिला को तलाश रहे थे, उधर रेपिस्ट बंधक बना घटना को दे रहा था अंजाम

Apr 9, 2022 - 08:06
 0  167
इधर पुलिस और परिजन महिला को तलाश रहे थे, उधर रेपिस्ट बंधक बना घटना को दे रहा था अंजाम

माँ,जीजा और चचेरे भाई की मदद से किया था अपहरण, बंधक बना माह भर करता रहा दुराचार

मुख्य आरोपी की माँ सहित दो आरोपी गिरफ्त में, रेपिस्ट सहित सहयोगी चचेरा भाई फरार

उमरिया।  महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने मानपुर थाने में गुमइंसान की कायमी की, इधर आरोपियों ने महिला का अपहरण कर सीमावर्ती जिले कटनी में बंधक बना कर दैहिक शोषण करता रहा।  इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी एवम रेपिस्ट हेतराम चौधरी, उसकी माँ कौशल्या बाई, चचेरा भाई पन्नेलाल चौधरी (तीनो निवासी ग्राम भमरहा) एवम जीजा राजू चौधरी (निवासी अमिलिया) के विरुद्ध अपराध क्रम 101/22 धारा 376, 376(2)एन, 376(2)के, 366, 365, 344 के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 

          अतिसंवेदनशील मामले की जानकारी लगते ही पुलिस रेड में मुख्य आरोपी हेतराम चौधरी की माँ कौशिल्या बाई एवम जीजा राजू चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा है, वही इस कांड का मास्टर माइंड एवम रेपिस्ट हेतराम एवम उसका चचेरा भाई पन्नेलाल फरार होने में कामयाब हो गए है, हालांकि इन दोनों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

          बताया जाता है कि करींब माह भर पहले मार्च के शुरुवाती हफ्ते में पीड़ित महिला का अपहरण उस समय हुआ, जब वो ससुराल से अपने मायके आ रही थी, इस पूरे मामले से अनजान जब पीड़ित महिला समय पर घर नही पहुंची तो परिजनों ने क़ई जगह तलाश की बाद में मानपुर थाने में गुमइंसान की कायमी करा दी।  बताया जाता है कि अपहरण के दौरान पीड़ित महिला का मोबाइल भी आरोपियों ने ले लिया था, जिस वजह से पीड़िता न उनके चंगुल से भाग पा रही थी और न अपने परिवार से सम्पर्क ही साध पा रही थी।  सूत्रों की माने तो करींब माह भर बाद पीड़िता किसी तरह अपने परिजनों तक पहुंची और अपनी पूरी व्यथा सुनाई, जिसके बाद मामले की शिकायत मानपुर पुलिस से की गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।

अपहरण कर कटनी में बनाया था बंधक

          अपहरण कर सीमावर्ती जिले कटनी में आरोपी ने महिला को बंधक बनाया था, वही 4 सप्ताह तक लगातार महिला का दैहिक शोषण करता रहा।  बताया जाता है कि इस मामले का मुख्य आरोपी हेतराम चौधरी के पास तूफान वाहन है, जिससे अक्सर सवारी ढोने का काम करता है, घटना दिनांक 5 मार्च को आरोपी हेतराम चौधरी मानपुर बस स्टैंड पर सवारी का इंतज़ार कर रहा था, उसी दौरान आरोपी ने पीड़ित महिला का अपहरण किया था और अपने तूफान वाहन से अपने जीजा के पास पहुंचा था, बताया जाता है कि मुख्य आरोपी हेतराम की माँ कौशिल्या बाई एवम चचेरे भाई पन्ने लाल एवम जीजा राजू चौधरी एक दूसरी कार में पीड़ित महिला को जबरदस्ती बैठाकर सीमावर्ती जिला कटनी निकल गए, अपहरण और बंधक बना महिला को करींब माह भर हेतराम हवस का शिकार बनाता रहा, बाद में पीड़ित महिला को धमकी आदि देकर गांव ले आया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।              इस पूरे मामले में आरोपी जिस बेख़ौफ़ तरीके से करींब एक माह तक अपहरण और बंधक जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिए और महिला के आबरू को रौंदते रहे, बड़ा सवाल है, वही अपहरण, बंधक और दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में आरोपी की माँ के अलावा बाकी दो और सगे रिश्तेदारों का सहयोग करना, दुर्भाग्यपूर्ण है।  पुलिस अब इस मामले में बाकी दो और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है, पुलिस की माने तो बाकी दो फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

       

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow