नेषनल लोक अदालत संपन्न
आपसी विवादो को राजीनामें से निटपाने में नेषनल लोक अदालत की महती भूमिका - प्रधान जिला एवं सत्र
उमरिया। जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं मानपुर में भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। नेशनल लोक अदालत के लिए 10 खण्ड पीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश उमरिया सनत कुमार कश्यप के साथ , कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रथम जिला जज आर०एस० कनौजिया, द्वितीय जिला जज अशरफ अली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया राजेश तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम प्रकाश अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड धर्मेन्द्र खण्डायत, न्यायाधीश राजन गुप्ता, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ अमृता मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी बी०डी० दीक्षित, खण्डपीठ के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पत्रकारगण लोक अदालत हेतु पक्षकारगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने कहा कि आपसी विवाद को राजीनामे से निपटाने मे नेशनल लोक अदालत अपनी महती भूमिका अदा करता है। नेशनल लोक अदालत से प्रकरणों के निपटने से जहां एक ओर पक्षकारो का समय बचता है, वहीं दूसरी ओर पैसे की भी बचत होती है। नेशनल लोक अदालत में किसी हार एवं जीत नही होती हैं। आपसी मन मुटाव को भूलकर कई परिवार नेशनल लोक अदालत की वजह से संवर जाते है। जिला न्यायालय के साथ ही न्यायालय बिरसिंहपुर पाली, मानपुर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
What's Your Reaction?