अज्ञात आरोपी के तलाश में 30000 ईनाम घोषित

Mar 8, 2022 - 22:03
 0  135
अज्ञात आरोपी के तलाश में 30000 ईनाम घोषित
अज्ञात आरोपी के तलाश में 30000 ईनाम घोषित

उमरिया।  दिनांक 09/11/ 21 को मृतिका सावित्री यादव पति शंभू यादव निवासी मुडगुड़ी की इलाज कराने के लिए अपने घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमोखर  गई थी,  इलाज करा कर घर वापस आते समय खैरा और घघराड के जंगल के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर झाड़ियों के नीचे छुपा दिया गया था जिसकी सूचना रमेश यादव निवासी  बरतराई के द्वारा दिया गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 567/21  धारा 302, 201 आईपीसी अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर, अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा एसआईटी टीम गठित किए हैं टीम के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर रही है किंतु अभी तक कोई पता नहीं चला है, अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल शहडोल डीसी सागर के द्वारा ₹30000 के इनाम की घोषणा किए हैं, पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा दिनांक 7/3/22 को अपने साथ एसआईटी टीम प्रभारी एसडीओपी पाली जितेंद्र जाट, थाना प्रभारी कोतवाली सुंद्रेश सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर के एवं मृतिका के परिवार के साथ पुनः घटनास्थल जाकर बारिकी से निरीक्षण किये एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पता तलाश हेतु परिवार के लोगों से  संदेहियों के संबंध में  पूछताछ की गई एवं एस आईटी टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए तथा आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी के लिए हर गांव, गांव में, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, चौराहों में अज्ञात आरोपी पर घोषित  30000/-रुपये इनाम का पंप्लेट, पोस्टर चश्मा करवाया गया है

          इसी दौरान शासकीय हाई स्कूल घघराड में पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा स्कूल पहुंच कर स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का ट्रिप्स दिये है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow