अमहा मे ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो गाय, बकरी को बिजली ऑफिस मे बांधा जाएगा - प्रभावित जन
उमरिया । जिला मुख्यालय के समीपी गांव अमहा लदेरा नया गांव के ग्रामीण किसान बिन बिजली बेहाल है। खड़ी खेती सूख रही है। यहंा का ट्रांसफार्मर 25 फरवरी से जला हुआ है, जिसके बाद दूसरा ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। जबकि स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन की जन जातीय कार्य मंत्री से 4 मार्च को प्रभावित जनों के द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की बात कही गई थी, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही गई, और बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नही लग पाया। 7 मार्च को गुस्साये ग्रामीणों ने बिजली आफिस आकर घेराव किया ।
इस संबंध में बिजली विभाग द्वारा कहा गया कि गाड़ी ट्रांसफार्मर लेने गई है , 8 मार्च को नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने एक बार फिर बड़े मन से एक दिन का समय दिया है और कहा है कि यदि 8 मार्च को नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो अपने बाल बच्चो, गाय, बकरी सहित बिजली ऑफिस मे धरने पर बैठेगे।
What's Your Reaction?