मेहमानों के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम,दो गिरफ्तार एक फरार

Mar 5, 2022 - 21:56
 0  108
मेहमानों के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम,दो गिरफ्तार एक फरार
मेहमानों के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम,दो गिरफ्तार एक फरार

सैनिक लूट मामले का एसपी ने किया खुलासा,कहा-पुरस्कृत होंगे  पुलिस कर्मी

उमरिया।  असम में सेवारत आर्मी जवान सुनील कुमार पिता राजेन्द्र यादव निवासी पिपरी (शहडोल) के साथ 20 फरवरी रविवार की सुबह लूट और चाकूबाज़ी मामले में शामिल तीन आरोपियों में से पाली निवासी किशन उर्फ कुल्लू बसोर एवम कटनी निवासी कुनाल वंशकार को गिरफ्तार कर लिया गया है,इस मामले में शामिल जबलपुर निवासी तीसरा आरोपी सतीश वंशकार फिलहाल फरार है,जिसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है,इस बात की जानकारी मुख्यालय स्थित कंट्रोलरूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने दी।इस दौरान एड एसपी रेखा सिंह एवम पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने इस दौरान आर्मी सैनिक से लूट की सामग्री सहित घटना में प्रयुक्त चाकू के भी जप्त होने की बात कही है।

दो हफ्ते पहले आर्मी सैनिक को चाकुओं से गोदा था

          लूट की वारदात और चाकू के हमले में करींब दो हफ्ते पहले घायल पीड़ित सैनिक गत फरवरी माह की 20 तारीख को उत्कल एक्सप्रेस से सुबह कटनी से पाली पहुंचा था,कुछ देर विश्राम कर नोरोजाबाद अपने ससुराल जाने पाली स्टेशन से बाहर हाइवे पर मौजूद एसबीआई बैंक पहुंचा और किसी सवारी गाड़ी का इंतज़ार करने लगा,तभी ये तीनो आरोपी लूट के इरादे से मौके पर पहुंचे और जवान को क़ई बार चाकुओं से हमला कर मौके से छूमंतर हो गए।इधर घटना के बाद जवान लहूलुहान हो गया और किसी तरह पुलिस की मदद ली,तब जाकर पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस एक्टिव हुई।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम  69/22 धारा 394,341,324 ताहि एवम 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वारदात को दिया अंजाम

          लूट मामले में जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने मामले में शामिल होने की बात कही है।ये तीनो आरोपी बसोर मोहल्ला निवासी हेमराज बसोर की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे है,इनमें पाली निवासी आरोपी कुल्लू बसोर,हेमराज का पुत्र बताया जा रहा है,इस मामले में बाकी दो अन्य आरोपी कटनी एवम जबलपुर के है जो इस विवाह आयोजन में शामिल होने सीमावर्ती जिले से पहुंचे थे।दरअसल बसोर मोहल्ला निवासी हेमराज बसोर के दो बेटियों का एक ही दिन 19 फरवरी को विवाह होना था, इसी वैवाहिक कार्यक्रम में आरोपी देर रात तक शामिल रहे है,बाद में दूसरे दिन 20 फरवरी की सुबह आरोपियों ने लूट जैसी सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था।इस पूरे मामले में पुलिस ने जिस तरह मुखबिर एवम आसूचना संकलन के माध्यम से मामले का खुलासा किया है,पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में इस मामले से जुड़े सम्बंधित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कही है।

     

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow