बिना अनुमति के संचालन करने पर क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स को किया गया सील

Jul 24, 2024 - 23:40
 0  113
बिना अनुमति के संचालन करने पर क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स को किया गया सील

गौरेला पेंड्रा मरवाही।   बिना अनुमति के संचालन करने पर वर्षा जायसवाल क्लीनिक और वर्षा मेडिकल स्टोर्स निमधा को नर्सिंग होम एक्ट के तहत तत्काल सील कर दिया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी मरवाही, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं थाना प्रभारी मरवाही मरवाही की संयुक्त टीम ने तहसील मरवाही के अन्तर्गत ग्राम निमधा में छापेमारी कार्रवाई कर श्रीमती वर्षा जायसवाल के (डिग्री इन योगा एण्ड हेल्थ) क्लीनिक एवं वर्षा मेडिकल स्टोर को सील किया है।

          एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे ने बताया कि जांच दल को श्रीमती वर्षा जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर से संबंधित दस्तावेज एवं सामग्री की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के क्लीनिक संचालन की जा रही थी। बिना अनुमति के डॉ रूपेन्द्र मिश्रा क्लीनिक में उपचार कर रहे थे। इसी प्रकार वर्षा मेडिकल स्टोर्स, रोहित जायसवाल के नाम से संचालित है। जिसका संचालक वर्षा जायसवाल है। मेडिकल स्टोर में मेडिसिन की बिक्री देवेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जो कि दवाइयों की बिकी हेतु अधिकृत नहीं है, न ही इनके पास कोई वैध डिग्री है, जो पूर्णतः मेडिकल संचालन के विरूद्ध पाया गया। मेडिकल स्टोर में रोहित जायसवाल बैठता नहीं है। इस प्रकार वर्षा जायसवाल क्लीनिक एवं वर्षा मेडिकल स्टोर ग्राम निमधा को तत्काल सील किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow