तीन दिन से कारोबारी राहुल लापता,परिजन परेशान
उमरिया I कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कछरवार निवासी राहुल कुमार पिता बंसीलाल रजक उम्र 23 वर्ष पिछले तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है, परिजनों ने इस बाबत सम्बन्धित कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की कायमी कर पता तलाश में जुटी है।
बताया जाता है कि लापता राहुल कुमार की मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के सामने स्टील एवम फर्नीचर की दुकान है, परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती प्रपत्र की माने तो घटना दिनांक यानी 21 जुलाई को अपनी दोपहिया वाहन एमपी 21 एमपी 8875 को लेकर शाम करीब 7.30 बजे घर के लिए सब्जी आदि लेने गया था, तभी से संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता है। सवाल इस बात का है कि देर रात युवक कहा गया, क्या किसी अनहोनी का शिकार हो गया या किसी साज़िश का। हालांकि युवक के देर तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश की, सगे सम्बन्धियों से पूछताछ भी की, परन्तु युवक का पिछले तीन दिनों से कही कुछ अता-पता नही है।
थक हार कर परिजनों ने बुधवार को सम्बन्धित कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, देखना होगा पुलिस कब तक युवक की तलाश कर पाती है।
What's Your Reaction?