पीएम मोदी ने किया इंदौर स्थित गोबर धन प्लांट का लोकार्पण

Feb 20, 2022 - 22:10
 0  54
पीएम मोदी ने किया इंदौर स्थित गोबर धन प्लांट का लोकार्पण
पीएम मोदी ने किया इंदौर स्थित गोबर धन प्लांट का लोकार्पण

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर स्थित गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाले एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। गोबर धन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों में किया गया जहां लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा और सुना। नगर पालिका नर्मदापुरम अंतर्गत यह कार्यक्रम रामजी बाबा मेला , गुप्ता ग्राउंड में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर नर्मदापुरम  नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  आदित्य रिछारिया, एसडीएम श्रीमती वंदना जाट , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा , भूपेंद्र चौकसे,  तेज कुमार गौर, महेंद्र चौकसे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती शर्मा एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन यंत्री नगरपालिका आर सी शुक्ला द्वारा किया गया।

          विधायक श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ के साथ ही पूरे देश में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था, जिसे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया और जिला प्रशासन द्वारा इसे जन जन का अभियान बनाया गया। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता एक जन आंदोलन हैं। नर्मदापुरम जिले में भी कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में वर्षों से बंद पड़े बड़े नाले नालियों की सघन सफाई कर वहां से जल निकासी सुचारु की गई हैं। पवित्र पर्यटक नगरी का विश्वप्रसिद्ध नर्मदा घाट स्वच्छ घाटों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े गीले कचरे से सीएनजी बनाने वाले गोबर धन प्लांट का लोकार्पण किया गया है। इससे निर्मित सीएनजी से लगभग 400 बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही यह प्लांट पूरी तरह सौर ऊर्जा के उपयोग पर आधारित है। विधायक श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को और मजबूत बनाने और सीएनजी प्लांट जैसी योजनाओं को हर नगरीय निकाय में स्थापित कर देश में एक नई क्रांति लाने का संकल्प दिलाया।

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठानों, कार्यालयों एवं दुकान संचालकों को किया गया सम्मानित

          कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों, शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों एवं दुकान संचालकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बेहतर होटल प्रबंधन के लिए वैभव विलास प्रथम, ओशिन कैफे द्वितीय एवं प्लास होटल तृतीय स्थान पर रहे। 
          इसी तरह शिक्षण संस्थानों में नर्मदा महाविद्यालय प्रथम, शांति निकेतन स्कूल द्वितीय, एवं सेमरेटर्न्स स्कूल तृतीय स्थान मिला है। स्वास्थ्य संस्थानों में नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम प्रथम, जिला अस्पताल नर्मदापुरम को द्वितीय एवं सेंट जोसेफ हॉस्पिटल को तृतीय स्थान मिला। स्वच्छ कॉलोनी क्षेत्र में मालाखेड़ी स्थित लाइफ स्टाइल कॉलोनी प्रथम, रेवा सिटी कॉलोनी द्वितीय एवं रिवर व्यू कॉलोनी तृतीय स्थान, शासकीय कार्यालयों में सिटी थाना नर्मदापुरम प्रथम, कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वितीय एवं नगरपालिका नर्मदापुरम तृतीय स्थान एवं हॉकर्स क्षेत्र में भूरा पुल्की भंडार को प्रथम, मनीष चाट को द्वितीय एवं सागर चाट को तृतीय स्थान मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow