निखिल ने किया नगर व जिले का नाम रोशन
कोतमा/अनूपपुर। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने उच्च शिक्षा को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशन में चारों विकासखंड में jee/neet कोचिंग सेंटर से कुल 11 विद्यार्थी सफल हुए तथा दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक jee एडवांस की परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा का विद्यार्थी निखिल सोनी पिता रवि सोनी ने क्वालिफाइड कर अपने माता पिता, विद्यालय, नगर व जिला का नाम रोशन किया । टीम Bmp24news की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
What's Your Reaction?