मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्षियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की शिकायत के संबंध में जांच होगी 12 जून को

Jun 10, 2024 - 22:48
 0  119
मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्षियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की शिकायत के संबंध में जांच होगी 12 जून को

जांच टीम के समक्ष आपत्ति की जा सकेगी प्रस्तुत

उमरिया । अपर कलेक्टर  शिक्गोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि अनावेदक विनोद आहूजा एवं अन्य व्दारा ग्राम लालपुर तहसील बांधवगढ में राष्ट्रीय राजमार्ग 78 मे मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्षियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की विभिन्न षिकायत प्राप्त हुई है। षिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर व्दारा गठित जांच टीम 12 जून को सुबह 9 बजे जांच करेगी । 

          मौके पर जांच टीम के समक्ष किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो अपना पक्ष जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow