शराब तस्कर पर हुई कार्यवाही
शहडोल। पुलिस ने शाम करीब 5 बजे के आस-पास लंबे अर्से से शराब बेच रहे संजय जायसवाल के खिलाफ कार्यवाही की, हालाकि कार्यवाही के दौरान पुलिस के हाथ सिर्फ 26 पाव ही लगे।
जांचकर्ता अधिकारी दयाराम दुबे ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 5, सतखुरी में रहने वाले संजय जायसवाल पिता शिवचरण जायसवाल के खिलाफ कार्यवाही की गई है, हालाकि स्थानीयजनों का कहना है कि शराब लगभग डेढ़ पेटी के आस-पास थी, इस मामले में थाने में पदस्थ यादव नामक वर्दीधारी की भूमिका संदिग्ध बताई गई है, जिसके द्वारा देवलोंद में शराब पकड़े जाने के बाद ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए इतना रायता फैलाया गया कि शराब की मात्रा कम हो गई और वरिष्ठ अधिकारी तक चर्चा का विषय बन गये।
What's Your Reaction?