जादू-टोने के शंका पर अबोध को उतारा था मौत के घाट, पड़ोसी निकला हत्यारा

Jan 9, 2024 - 11:20
 0  68
जादू-टोने के शंका पर अबोध को उतारा था मौत के घाट, पड़ोसी निकला हत्यारा

हफ्ते भर बाद हत्यारा गिरफ्तार, एडीजीपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

उमरिया।  नए साल के शुरुवाती दिन इंदवार थाना के मझौली ग्राम में मासूम अबोध प्रकाश सिंह के हत्या मामले में पुलिस ने हफ्ते भर बाद आरोपी हत्यारे की गिरफ्तारी की है।  इस मामले में प्रेस वार्ता कर एडीजीपी डीसी सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जादू टोना के शक पर मासूम की हत्या की गई थी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस दौरान एड. एसपी पीपी महोबिया, थाना प्रभारी इंदवार मुकेश मसकोले, थाना कोतवाली राजेश मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी एवम पुलिस बल मौजूद रहा।

          विदित हो कि 2 जनवरी को 5 वर्षीय मासूम प्रकाश सिंह गोड़ का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में ग्राम मझौली के सामुदायिक भवन में मिला था।इस मासूम के पेट एवम सर पर गम्भीर चोट थी।  जिस वजह से घटना के बाद से ही इस पूरे मामले को पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही थी।  बताया जाता है कि पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो मृतक का पड़ोसी दलबीर पिता बाला सिंह गोंड है।  पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक को मृत मासूम आरोपी के खेत से निकला था, जिससे आरोपी नाराज़ हुआ और विवाद किया, बाद में साड़ी के छोटे से कपड़े से गला घोंटकर मार दिया।  इस मामले में यह भी बताया जाता है कि आरोपी के दो पुत्रों की पहले मौत हो चुकी है, अभी हाल में उसके पिता की भी मृत्यु हो गई है, तीनो की मौत के पीछे आरोपी को शंका थी कि मृतक मासूम की दादी जादू-टोना आदि कर परिवार जनों को मार रही है, जिस वजह से आरोपी को परिवार से पहले ही खुन्नस रही है, घटना दिनांक के दिन मासूम से हुए छोटे से विवाद में इन्ही कारणों से उसे मौत की नींद सुला दिया।  इस मामले में गिरफ्तार आरोपी दलबीर सिंह को सोमवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड ली गई है।

 प्रभारी हुए सस्पेंड, चौकी प्रभारी को प्रभार

          इस संवेदनशील मामले में जांच में लापरवाही के कारण थाना प्रभारी इंदवार श्री पटले को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया है।  इस मामले में घटना के बाद क्राइम सीन का निरीक्षण कर डाग स्काड दल की भी मदद ली गई थी।  घटना के बाद एडीजीपी डीसी सागर भी मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी थी और जल्द आरोपी के गिरफ्तार करने की बात कही थी।  इस अंधी हत्या मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने खुलासा करने एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी। 

          वार्ता में एडीजीपी शहडोल ने बताया कि मासूम प्रकाश को आरोपी गांव के दुधरिया मंदिर के पास मिला था, जिसे पास ही कुंडा नाला के पास ले गया और मारपीट कर पटक पटक कर मारने लगा।मासूम के चिल्लाने पर साडी के टुकडे़ से उसका गला घोट कर नृशंष हत्या कर दी और शव को तालाब की झाडियों मे छुपा दिया, बाद में देर रात करीब 01.00 बजे खंडहरनुमा सामुदायिक भवन में छिपा दिया, जिससे लोगों को जानकारी न मिल सके, इधर परिजन साल के पहले दिन से ही उसकी तलाश करने लगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow